भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने अप्रेंटिस के पदों पर निकाली भर्ती

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड गाजियाबाद ने डिप्लोमा अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। अधिनियम, 1961 (संशोधित) के तहत BEL ने 90 डिप्लोमा अप्रेंटिस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये पद मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस और अन्य सहित विभिन्न विषयों में भरे जाएंगे। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो कि 04 नवंबर तक चलेगी। भर्ती के लिए अप्लाई करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स 04 नवंबर 2024 या उससे पहले तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।