महायुति में CM फेस कौन? नितिन गडकरी का बड़ा बयान

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच महायुति में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि यह चुनाव एकनाथ शिंदे, अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस तीनों के नेतृत्व में हो रहा है और पार्टी हाईकमान के अलावा चुने गए प्रतिनिधि अपना नेता चुनेंगे. साथ ही पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा.

वहीं ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के नारे पर नितिन गडकरी ने कहा, “हमारा देश एक है, हम सभी भारतीय हैं. हमारी पूजा पद्धति अलग है, कोई मंदिर जाता है, कोई मस्जिद जाता है, कोई चर्च जाता है, लेकिन हम सभी भारतीय हैं. हम सभी को आतंकवाद और देश के दुश्मनों के खिलाफ एकजुट होना चाहिए, यही इसकी भावना है. सभी भारतीयों को एकजुट होना चाहिए, यह उन्हें विभाजित करने का प्रयास नहीं है. लोग इसके अलग-अलग अर्थ निकाल रहे हैं.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी का महायुति गठबंधन निश्चित रूप से महाराष्ट्र में जीत हासिल करने जा रहा है. हमें निश्चित रूप से निर्णायक बहुमत मिलेगा. मुझे विश्वास है कि हम जीतेंगे. मुझे लगता है कि हमें इस गठबंधन से लाभ होगा और हम जीतेंगे. कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) या एनसीपी-एससीपी और शिवसेना (यूबीटी) जो एक साथ आए हैं, उनके आम विचार क्या हैं?”