Asus के दो नए गेमिंग फोन हुए लॉन्च, स्नैपड्रैगन के पावरफुल प्रोसेसर से हैं लैस

नई दिल्ली। Asus ROG Phone 9 Pro और ROG Phone 9 को मंगलवार को लॉन्च किया गया। ये ताइवानी स्मार्टफोन ब्रांड की तरफ से एक लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन है। नए ROG फोन लाइनअप में 24GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। इस नई Asus ROG Phone 9 series में IP68 रेटेड बिल्ड और AMOLED डिस्प्ले मौजूद है। इन फोन्स के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल Sony Lytia 700 सेंसर है।

Asus ROG Phone 9 Pro, ROG Phone 9 की कीमत
Asus ROG Phone 9 Pro की कीमत 16GB + 512GB स्टोरेज मॉडल के लिए EUR 1,200 (लगभग 1,00,000 रुपये) रखी गई है। Asus Phone 9 की शुरुआती कीमत 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए EUR 1,099 (लगभग 98,000 रुपये) तय की गई है। Asus ROG Phone 9 Pro एडिशन की कीमत 24GB + 1TB स्टोरेज वेरिएंट के लिए EUR 1,500 (लगभग 1,33,000 रुपये) रखी गई है।