राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर टेलिकॉम पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

नई दिल्ली। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से राज्य में सब-इंस्पेक्टर टेलिकॉम पदों पर भर्ती (RPSC SI Telecom Vacancy 2024) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन तिथियों को भी घोषित कर दिया गया है। आरपीएससी की ओर से भर्ती प्रॉसेस 28 नवंबर से शुरू की जाएगी। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी एसआई पदों पर आवेदन शुरू होते ही आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे।

आवेदन से पहले चेक कर लें पात्रता

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने भारत में विधि द्वारा स्थापित संस्थान से फिजिक्स एवं मैथमेटिक्स विषयों के साथ बीएससी उत्तीर्ण किया हो या टेलीकम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से बीई/ बीटेक या इसके समकक्ष पात्रता पूरी की हो। शैक्षिक योग्यता के अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी गई है। ध्यान रखें कि आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी।