Nokia के इस फोन में चलेगा यूट्यूब

नई दिल्ली। स्मार्टफोन के इस युग में आज भी बहुत से लोग हैं, जिन्हें फीचर फोन ही पसंद आते हैं। ड्यूरेबिलिटी और फंक्शनैलिटी के लिहाज से आज भी फीचर फोन का अच्छा-खासा फैनबेस बना हुआ है। इन्हीं फीचर फोन में से एक Nokia 2780 Flip है, जो कनेक्टिविटी और मॉडर्न फीचर्स के साथ आता है। क्या यह फीचर फोन वाकई खरीदने के लायक है। यहां इसके फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं।

स्टाइलिश और फंक्शनल डिजाइन

नोकिया का यह फीचर फोन स्टाइलिश और फंक्शनल डिजाइन के साथ आता है। कैरी करने के लिहाज से इसमें कोई दिक्कत नहीं होने वाली है। इसमें क्लियर विजुअल्स के लिए 2.7 इंच की QVGA डिस्प्ले दी गई है। वहीं, बाहरी डिस्प्ले का साइज 1.77 इंच है। इसे रेड, ब्लू, और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।