नई दिल्ली। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने टेक्नीशियन और इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी और के पदों पर भर्ती निकाली है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 84 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर, 2024 है। आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
जारी सूचना के अनुसार, कुल 84 पदों में से इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी के 47 और टेक्नीशियन के 37 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस वैकेंसी के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में दिसंबर, 2024 के महीने में किया जा सकता है। टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी अनुभव की आवश्यकता नहीं होगी।