बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे. मुंबई में बीजेपी विधायक दल की बैठक में फडणवीस के नाम पर मुहर लग गई है. बीजेपी हाईकमान ने केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी को भेजा था. बीजेपी की बैठक में एक वक्त ऐसा आया, जब विधायक ठहाके मारकर हंसने लगे.
विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. शुरुआत में केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रुपाणी ने संबोधित किया और बीजेपी विधायकों से CM के लिए प्रस्ताव रखने की अपील की. हालांकि, इस दरम्यान विजय रुपाणी ने हिदायत दी कि विधायक इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने नाम का प्रस्ताव नहीं रख सकते हैं. यानी आपको अपने किसी दूसरे साथी विधायक के नाम का प्रस्ताव रखना होगा.
विजय रुपाणी की यह शर्त सुनकर विधायक ठहाके मारकर हंसने लगे. सभागार का माहौल हल्का हुआ और चेहरों पर मुस्कुराहटें बिखर गईं. उसके बाद सबसे पहले सुधीर मुनगंटीवार और चंद्रकांत पाटिल मंच पर आए और उन्होंने सीएम के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा.
बाद में अन्य साथी विधायक आए और फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा. इस दौरान अन्य बीजेपी विधायकों ने मेज थपथपाकर फडणवीस के नाम का समर्थन किया. बीजेपी विधायकों ने किसी अन्य के नाम का प्रस्ताव नहीं रखा.
अंत में विजय रुपाणी ने पूछा कि अगर किसी और के नाम का प्रस्ताव रखना चाहते हैं तो आ सकते हैं. बैठक में मौजूद नेताओं ने एक साथ फडणवीस के नाम पर हामी भरी.
विजय रुपाणी ने कहा, मुझे लगता है कि एक ही प्रस्ताव आया हुआ है, पक्का? इस पर नेताओं ने हामी भरी. रुपाणी ने फिर पूछा, कोई दूसरा प्रस्ताव है? विधायकों ने एक स्वर में कहा, नहीं.