नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक, यह भर्ती लद्दाख यूटी (लेह और कारगिल घाटी सहित) के लिए जारी की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार कल यानी कि 07 दिसंबर, 2024 को इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर https://bank.sbi/web/careers/current-openig पर जाकर लॉगइन करना होगा।
एसबीआई की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 50 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस कल से शुरू होकर 27 दिसंबर, 2024 तक चलेगा। निर्धारित की गई अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थी लास्ट डेट का विशेष ध्यान रखें। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए प्रीलिम्स परीक्षा जनवरी और मुख्य परीक्षा फरवरी में प्रस्तावित है। हालांकि, यह तिथि अस्थायी है, इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर नजर बनाएं रखें, जिससे उन्हें सटीक डेट की जानकारी मिल सके। इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।