नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 17 दिसंबर से शुरू कर दी जाएगी जो निर्धारित अंतिम तिथि 17 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध करवाया जायेगा।
इंजीनियरिंग डिग्रीधारक कर सकते हैं अप्लाई
असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ने संबंधित स्ट्रीम/ ब्रांच में इंजीनियरिंग डिग्री (बीई/ बीटेक) उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही अपडेट कर दी जाएगी।
कैसे कर सकेंगे आवेदन
इस भर्ती में आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही भरा जा सकेगा, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। फॉर्म भरने के लिए पहले आपको पंजीकरण करना होगा। इसके बाद अन्य डिटेल के साथ फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर अपलोड करना होगा। अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट करना होगा।