Abhishek Bachchan परेशान होकर छोड़ना चाहते थे एक्टिंग

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। ऐश्वर्या के साथ उनके अलग होने की खबरें खूब जोर पकड़ रही हैं। हाल ही में एक इवेंट में एक्ट्रेस ऐश्वर्या के नाम में बच्चन नजर नहीं आया। जिसके बाद लोगों के बीच खुसफुसाहट शुरू हो गई। अभिषेक बच्चन फिल्मी करियर में भी निराशा वाला दौर देख चुके हैं। फ्लॉप फिल्मों की वजह से उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा आया था, जब उन्होंने एक्टिंग से सन्यास लेने का मन बनाया था।

कई पॉपुलर फिल्मों का हिस्सा रहे अभिषेक बच्चन की हालिया रिलीज फिल्म आई वांट टु टॉक को समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई ज्यादा अच्छी नहीं रही है। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान अभिनेता को अपने पुराने दिन याद आ गए, जब वह फ्लॉप फिल्मों को लेकर पूरी तरह टूट गए थे।

मेरी एक्टिंग को लेकर तरह-तरह की बातें बन रही थीं
अभिषेक ने गलाटा प्लस से बातचीत में बताया कि ‘मेरी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं। जिसके बाद मेरी एक्टिंग को लेकर तरह-तरह की बातें की जाने लगीं। आलोचनाओं का असर मेरे ऊपर पड़ रहा था। उस समय मैं बड़े निर्देशकों के साथ काम कर रहा था। इस वजह से मुझे लग रहा था कि वो मुझे अच्छे से सिखाएंगे। हालांकि, कुछ भी समय के साथ नहीं बदल रहा था।’