अक्षरा सिंह ने 36 घंटे निर्जला व्रत रखकर की छठ पूजा

5 नवंबर से नहाय-खाय के साथ छठ पूजा का महापर्व शुरू हुआ. ये पूजा चार दिन तक चलती है और इसमें 36 घंटे का निर्जल उपवास रखा जाता है. भोजपुरी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने छठ पूजा पर पोस्ट शेयर की है.

अक्षरा सिंह की छठ पूजा

एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने छठ पूजा की है. उन्होंने खरना पूजा की वीडियो शेयर की है. इसमें अक्षरा सिंह पूरे रीति-रिवाजों के साथ पूजा संपन्न करती नजर आ रही हैं. उन्होंने पीले रंग की साड़ी पहनी हुई है और साथ लाल-पीली चूड़ियां भी पहनी. अक्षरा बहुत खुश और एक्साइटेड नजर आ रही हैं. बता दें कि अक्षरा ने पहली बार छठ का व्रत रखा है.

अक्षरा सिंह ने लिखा- कल खरना कुछ यूं संपन्न हुआ. समस्त देशवासियों को लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के द्वितीय अनुष्ठान खरना की हार्दिक शुभकानाएं. छठी मइया छठव्रती माताओं-बहनों को 36 घंटे के निर्जल उपवास रहने हेतु उन सभी व्रतियों को शक्ति एवं आशीर्वाद दें. जय छठी मइया.

खेसारी लाल यादव ने छठ पूजा की झलक शेयर करते हुए एक फोटो शेयर की. उन्होंने लिखा- छठी मईया सब पर अपना स्नेह और आशीर्वाद बनाए रखे. जय छठी मईया.

एक्ट्रेस निधी झा ने मां के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की हैं. वो अपनी मां का आशीर्वाद लेती हुई नजर आईं.

मनीषा रानी ने भी छठ पूजा की झलक फैंस के साथ शेयर की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई सारी फोटोज शेयर की थी. फोटोज के कैप्शन में उन्होंने लिखा था- हम बिहारियों का प्यार है छठ पूजा. हैप्पी छठ पूजा.

मनीषा रानी को इस दौरान ट्रेडिशनल अवतार में देखा गया. वो लाल और हरे रंग की साड़ी में नजर आईं. उन्होंने गोल्ड की जूलरी पहनी हुई थी. मनीषा ने मांग टीका, नथ और चोकर नेकलेस पहना हुआ था. इसी के साथ मैचिंग चूड़िया पहनी थी. उन्होंने मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल से अपना लुक कंप्लीट किया. पूरे लुक में मनीषा बहुत सुंदर लग रही थीं.