अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर ने फैकल्टी के विभिन्न पदों पर भर्ती

नई दिल्ली। ऑल इंडिया इंस्ट्टीयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) बिलासपुर ने फैकल्टी के पदों पर भर्ती निकाली है। इस संबंध में संस्थान ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक, कुल 78 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 दिसंबर, 2024 तक या उससे पहले इन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsbilaspur.edu.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।

एम्स बिलासपुर की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, कुल 78 पदों में 22 पद प्रोफेसर और 16 पोस्ट एडिशनल प्रोफेसर के लिए निकाल गई हैं। साथ ही एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर 16 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 24 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन करने के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके कैंडिडेट्स आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।