जब देश की सबसे टैलेंटेड, ग्लैमरस और खूबसूरत अभिनेत्रियों की बात होती है तो ऐश्वर्या राय का नाम हमेशा इस लिस्ट में शामिल होता है. पिछले दो दशकों में, ऐश्वर्या राय बच्चन ने मधुबाला, वहीदा रहमान, नूतन और हेमा मालिनी जैसी गुजरे जमाने की सुपरस्टार्स की तरह ही महान दर्जा हासिल किया है. ऐश्वर्या राय बच्चन का शानदार करियर 1994 में मिस वर्ल्ड बनने के साथ शुरू हुआ. इसके बाद उन्होंने 1997 में मणिरत्नम की तमिल फिल्म इरुवर से एक्टिंग करियर शुरू किया था. इसके बाद देखते ही देखते ऐश्वर्या राय देश की सबसे बड़ी एक्ट्रेस में से एक बन गई. आज अभिनेत्री के पास शौहरत के साथ ही बेशुमार दौलत भी है. चलिए आज यहां जानते हैं ऐश्वर्या के पास कौन-कौन सी बेशकीमती चीजें हैं.
ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने अब तक के करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. एक्ट्रेस 776 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ देश की सबसे अमीर अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह कथित तौर पर एक फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ रुपये फीस वसूलती हैं.
इसी के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं और उनके पास कई कीमती चीजे हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन मुंबई में रहती हैं लेकिन उनके पास दुबई के जुमेराह गोल्फ एस्टेट में 15 करोड़ रुपये का शानदार घर है.
ऐश्वर्या राय बच्चन के पास मुंबई के बांद्रा में एक आलीशान 5BHK बंगला भी है, जिसे उन्होंने अनुमानित 21 करोड़ रुपये में खरीदा था. उनका ये बंगला 5,500 स्कावय फुट से ज्यादा एरिया में फैला हुआ. ऐश्वर्या राय बच्चन के पास 2015 से ये प्रॉपर्टी है.
ऐश्वर्या राय बच्चन के पास रोल्स रॉयस घोस्ट (6.95 करोड़ रुपये), ऑडी A8L (1.34 करोड़ रुपये), मर्सिडीज-बेंज S500 (1.98 करोड़ रुपये), मर्सिडीज-बेंज S350 कूपे (रु. 1.60 करोड़), और एक लेक्सस एलएक्स 570 (रु. 2.84 करोड़) सहित कई शानदार कारों का कलेक्शन है.
ऐश्वर्या राय बच्चन की सबसे बेशकीमती संपत्तियों में से एक नीता लुल्ला द्वारा डिजाइन की गई उनकी शादी की साड़ी है. जो बात इसे खास बनाती है वह यह है कि यह असली सोने के धागों से बनी है और स्वारोवस्की क्रिस्टल से सजाया गया है.
ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी की साड़ी किसी भारतीय सेलिब्रिटी द्वारा पहनी गई अब तक की सबसे महंगी साड़ियों में से एक है, जिसकी कीमत 75 लाख रुपये है।