ड्रग्स तस्करों का चक्रव्यूह भेद रही है शाह की रणनीति

नई दिल्ली। भारत को ड्रग्स तस्करी पर लगाम लगाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रणनीति तस्करों के चक्रव्यूह को भेदने में कामयाब हो रही है। गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पिछले पांच साल में जिला और राज्य से लेकर केंद्र स्तर पर ड्रग्स तस्करी के खिलाफ मजबूत ढांचा तैयार करने में सफलता मिली है।

इसके साथ ही विभिन्न एजेंसियों के बीच आतंकी सूचनाओं के रियल टाइम आदान-प्रदान के लिए बनाए गए मल्टी एजेंसी सेंटर (मैक) की तर्ज कर नारकोटिक्स के लिए भी सेंटर तैयार किया गया है। यही कारण है कि गुजरात, केरल से लेकर दिल्ली और पूर्वोत्तर भारत तक में बड़ी मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी और उससे जुड़े तस्करों की गिरफ्तारी में सफलता मिल रही है।
चलाया जा रहा स्पेशल ऑपरेशन
गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दो दिन पहले गुजरात तट से दूर बीच समुद्र में 700 किलोग्राम मेथ की बरामदगी इसी साल शु्रू किये गए ‘ऑपरेशन सागर मंथन’ का परिणाम है। इसके तहत एनसीबी के आपरेशन विंग के साथ-साथ नौ सेना, तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम अफगानिस्तान-ईरान-पाकिस्तान से अरब सागर के रास्ते होने वाले ड्रग्स तस्करी पर नजर रखती है और कार्रवाई करती है।