नई दिल्ली। टीचर बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की ओर से ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) और प्राइमरी टीचर (PRT) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 7 दिसंबर 2024 तक जारी रहेगी। अभ्यर्थी एप्लीकेशन ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल पोर्टल careers.amuonline.ac.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भर सकते हैं।
17 दिसंबर तक हार्ड कॉपी भेजना जरूरी
ऑनलाइन आवेदन के साथ ही उम्मीदवारों को ऑफलाइन माध्यम से पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म और आवश्यक दस्तावेजों की हार्ड कॉपी 17 दिसंबर 2024 तक भेजनी अनिवार्य है। आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी “चयन समिति अनुभाग (गैर-शिक्षण), रजिस्ट्रार कार्यालय, अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ – 202002 (उत्तर प्रदेश) भारत” के पते पर भेजनी होगी।
आवेदन कैसे करें
इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट careers.amuonline.ac.in पर जाएं।
यहां पर पहले रजिस्टर लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल दर्ज करके पंजीकरण कर लें।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल दर्ज करके आवेदन पत्र पूर्ण कर लें।
इसके बाद अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म की हार्ड कॉपी निर्धारित पते पर भेज दें।