Apple अगले हफ्ते कई बड़े अनाउंसमेंट करने वाला है। कंपनी ने संकेत दिया है कि 28 अक्टूबर को कुछ बड़ा होगा। कंपनी M4 पावर्ड मैकबुक प्रो और iMac को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। M4 चिप इस साल की शुरुआत में iPad Pro में दी गई थी और अब उम्मीद है कि नए मैकबुक मॉडल में ये चिप दी जाएगी। एपल नए Mac मिनी और एक्सेसरीज भी पेश कर सकता है। साथ ही नए MacBook Air के भी लॉन्च किए जाने की अटकलें हैं।
अगले हफ्ते लॉन्च होंगे नए डिवाइस
एपल के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट Greg Joswiak ने कहा है कि 28 अक्टूबर को लॉस एंजिल्स में हैंड्स-ऑन एक्सपीरियंस होगा। इन्होंने फिलहाल ये तो कन्फर्म नहीं किया है कि इस हफ्ते क्या होने वाला है। लेकिन संकेत मिल गया है कि कंपनी ने अपने कई डिवाइस को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट में कहा गया कि नए मैकबुक जल्द लॉन्च होंगे। ऐसे में अब एपल ने अगले सप्ताह को लेकर कुछ बड़ा होने की ओर इशारा भी किया है। साथ ही यह भी पता चला है कि इवेंट एक से ज्यादा दिन चल सकता है।