ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर फेस्टिव सीजन सेल शुरू गई है। इस सेल दौरान स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी समेत दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है। दस दिनों तक चलने वाले फेस्टिव सीजन सेल के दौरान फ्लिपकार्ट पर स्मार्टफोन में ऑफर और बैंक डिस्काउंट मिल रहे हैं। अगर आप Apple iPhone 15 Plus खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह बेस्ट समय है। इस फोन को कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। यहां हम आपको इस फोन पर मिल रहे डील के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
iPhone 15 Plus डिस्काउंट
Apple iPhone 15 Plus को भारत में पिछले साल 89,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने iPhone 16 सीरीज लॉन्च के साथ ही इसकी कीमत में 10,000 रुपये की कटौती की है। Flipkart Diwali सेल के दौरान एपल का यह फोन 64,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। इसके साथ ही बॉयर्स इस मॉडल पर 5000 रुपये तक के बैंक डिस्काउंट का भी बेनिफिट ले सकते हैं।
फ्लिपकार्ट पर फिलहाल iPhone 15 Plus पर बॉयर्स को 2,800 रुपये तक कैशबैक मिलेगा। अगर आप एसबीआई कार्ड से फोन को EMI पर खरीदते हैं तो 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं पुराना फोन एक्सचेंज करने पर कंपनी 2000 रुपये एडिशनल एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर ही है। iPhone 15 Plus को स्टोरेज वेरिएंट 128GB और 256GB के साथ खरीदा जा सकता है।