Samsung, Xiaomi नहीं, इस फोन के पीछे दीवाने हैं लोग

नई दिल्ली। एपल के iPhone 15 के प्रति ग्राहकों में खूब क्रेज देखने को मिल रहा है। Q3 2024 में वैश्विक स्तर आईफोन 15 को सबसे ज्यादा खरीदा गया है। इसके बाद बाद iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Pro का स्थान रहा है। इस टाइम पीरियड में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में सैमसंग को चौथा स्थान हासिल हुआ है। काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, सबसे ज्यादा बिकने वाले पहले टॉप 5 स्मार्टफोन में से 3 एपल के आईफोन हैं। चौथे और पांचवे नंबर सैमसंग है।

iPhone 15 का क्रेज

हाई-एंड स्मार्टफोन के प्रति बढ़ रहे क्रेज का फायदा एपल को हो रहा है। यूजर्स iPhone 15 के बेस और प्रो वेरिएंट को खरीदना पसंद कर रहे हैं। ध्यान देने वाली बात है कि तीसरी तिमाही में पहली बार Q3 में कुल iPhone बिक्री का आधा हिस्सा प्रो वेरिएंट का है। यानी, इस अवधि में जितने आईफोन बिके उनमें सबसे ज्यादा प्रो वेरिएंट शामिल थे।