‘बिग बॉस 18’ के घर में जैसे-जैसे दिन बढ़ रहा है, कंटेस्टेंट्स का रंग भी बदलने लगा है। जहां इससे पहले तक घर में केवल एक ग्रुप इशा, एलिस और अविनाश का नजर आ रहा था, वहीं अब ग्रुपिज्म बाकियों पर भी दिखने लगा है।
चाहत ने जेल के अंदर अविनाश पर पानी फेंका, जिसके बाद वो उन्हें गंवार कहते हैं। चाहत अविनाश पर चीखती दिख रही हैं। वह कहती हैं- तुमने मुझे गंवार कहा है अविनाश मिश्रा, मैं गांव से आई हूं और तुमने उन सबको गंवार कहा है जो गांव में रहते हैं।
अविनाश ने कहा- देखो कोई दूसरा लड़का ढूंढ लो
अविनाश मिश्रा घरवालों के सामने कहते हैं कि उन्हें कुछ कन्फेशन करना है। वो सबके सामने चाहत से कहते हैं, ‘चाहत जी के साथ मैंने दो साल शो किया है और मैं जानता हूं कि मैंने कभी उनसे कभी कॉफी के लिए नहीं पूछा.. देखो कोई दूसरा लड़का ढूंढ लो, मेरे पीछे मत पड़ो। मेरा पीछा छोड़ दो पांडे, मुझसे प्यार मत करो, मैं नहीं करता हूं। यहां और भी कई लड़के हैं उनपर ट्राई करो, मुझपर ट्राई मत करो।’
करण वीर ने चाहत को कहा- अविनाश ने उनकी इज्जत खराब की है
ये सुनने का बाद करण वीर चाहत को कहते हैं कि अविनाश ने बहुत घटिया बातें कही हैं और उसने उसकी इज्जत खराब करने की बात कही है। वो कहते हैं कि उन्हें उसे करारा जवाब देना चाहिए।
चाहत बोलीं- मेरे पैर की जूती भी तुमसे प्यार करना पसंद नहीं करे
इसके बाद चाहत भड़क जाती हैं और कहती हैं, ‘मेरे पैर की जूती और पैर की धूल भी तुमसे प्यार करना पसंद नहीं करे अविनाश मिश्रा। थूकती हूं तुम्हारी जैसी सोच पर, तुम्हारी शक्ल जैसे लड़के से प्यार नहीं कर सकती, मेरे पैरों की धूल भी तुमसे अच्छी, तुम्हारी शक्ल पर थू है।’
‘इससे ज्यादा नहीं गिर सकते थे तुम? थू है तुमपर’
अविनाश अपने दोस्तों से कहते हैं- मैं बोलता हूं कि उसे मूव ऑन कर जाना चाहिए यार । चाहत कहती हैं- ये इज्जत उछालने वाली है न, इससे ज्यादा नहीं गिर सकते थे तुम? थू है तुमपर।