नई दिल्ली। WhatsApp बीटा यूजर्स कथित तौर पर एक समस्या का सामना कर रहे हैं, जिसमें पूरी स्क्रीन हरे रंग की हो जाती है। जब आप WhatsApp पर कोई चैट खोलते हैं तो ग्रीन कलर की स्क्रीन दिखाई देती है। बग को ठीक करने का कोई समाधान नहीं है। इस परेशानी को दूर करने का एक ही तरीका है कि आप स्टेबल वर्जन को इंस्टॉल कर लें। यह समस्या केवल WhatsApp बीटा यूजर्स को ही प्रभावित कर रही है, अगर आप स्टेबल वर्जन यूज कर रहे होंगे तो यह परेशानी नहीं आएगी।
वॉट्सऐप ग्रीन स्क्रीन बग
वॉट्सऐप बीटा यूजर्स को ऐप पूरी तरह से हरा दिखाई दे रहा है। यह बग कथित तौर पर वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.24.24.5 में है। बीटा वर्जन के जरिए आप स्टेबल बिल्ड में रोल आउट होने से पहले ही रिलीज न किए गए वॉट्सऐप फीचर का अनुभव कर सकते हैं। हालांकि इसमें रिस्क भी रहता है। क्योंकि यह टेस्टिंग फ्लेटफॉर्म होता है।
ज्यादातर बीटा यूजर्स अगर कोई भी चैट खोल रहे हैं तो स्क्रीन हरी हो जाती है। एक यूजर ने ऐप को अनइंस्टॉल करके फिर से इंस्टॉल करने की कोशिश की लेकिन परेशानी दूर नहीं हुई। फिलहाल, ऐसा लगता है कि वॉट्सऐप को फिर से इस्तेमाल करने का एकमात्र तरीका ऐप के स्टेबल वर्जन पर वापस जाना है।