‘मैं बहुत दर्द से गुजरी हूं’ जब जॉन अब्राहम से ब्रेकअप के बाद टूट गई थीं बिपाशा बसु

जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु एक समय पर बॉलीवुड के लव्ड कपल्स में से एक थे. फिल्म जिस्म में उनकी केमिस्ट्री को भुलाया नहीं जा सकता है. दोनों फिल्म की शूटिंग के दौरान प्यार में पड़ गए थे लेकिन बाद में ये कपल अलग हो गया था. बिपाशा और जॉन के अलग होने का कारण अभी तक किसी को पता नहीं है. रिपोर्ट्स की माने तो जॉन शादी के लिए तैयार नहीं थे और बिपाशा शादी करना चाहती थीं. जहां जॉन ने अपने ब्रेकअप को फ्रेंडली वे में बताया था वहीं बिपाशा ने इससे साफ इनकार किया था.

जॉन से ब्रेकअप के बाद बिपाशा बुरी तरह से टूट गई थीं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि जॉन से ब्रेकअप के बाद उनका हाल कैसा हो गया था.

टूट गई थीं बिपाशा
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बिपाशा ने अपने ब्रेकअप के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था- मैं छोड़ा हुआ महसूस कर रही थीं. मैं तब तक अपने लाला लैंड में जी रही थी. अब जब बैठकर सोचती हूं कि मैं कितनी पागल थी. उन नौ सालों में मैंने अपने काम को छोड़ा, बेस्ट मौके जो मेरे पास आए उन्हें जाने दिया. जिनसे प्यार करती हूं उनके लिए एक चट्टान की तरह खड़ी रही. लोगों से नहीं मिलती थी ताकि अपने रिलेशनशिप को बेहतर बनाने के लिए ज्यादा समय दे सकूं.

बिपाशा ने आगे कहा था- फिर मुझे एहसास हुआ कि जिन चीजों के लिए मैं बहुत काम कर रही हूं वो तो रातोंरात जा चुकी हैं. मुझे ये समझने में ही कई महीने लग गए कि ये खत्म हो चुका है और मुझे छोड़ दिया गया है. मैं बहुत दर्द से गुजरी हूं. मैं सबके साथ रहती थी और उसके बाद अकेल हो गई. ये बुरा लगता है.

बिपाशा बसु जॉन अब्राहम के बाद डिनो मोरिया और मिलिंद सोमन को भी डेट कर चुकी हैं. डिनो मोरिया तो बिपाशा औऱ करण सिंह ग्रोवर की शादी में भी शामिल हुए थे.