बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती के लिए अंतिम तिथि 29 नवंबर तक बढ़ी

नई दिल्ली। बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर, हेड समेत विभिन्न पदों के अंतर्गत भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 नवंबर निर्धारित थी जिसे अब 29 नवंबर 2024 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। ऐसे में जो अभ्यर्थी तय तिथि में फॉर्म नहीं भर सके हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे बढ़ाई गई तिथि में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन पत्र बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर भरा जा सकता है। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी आवेदन लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है।

बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार स्नातक/ बीई/ बीटेक एमबीए/ पीजीडीएम/ सीए/ एमबीए आदि उत्तीर्ण होना जरूरी है। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु पदानुसार 22/ 25/ 26/ 30/ 33 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28/ 34/ 35/ 36/ 40/ 45/ 50 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ध्यान रखें कि आयु की गणना 1 अक्टूबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी। पदानुसार पात्रता की विस्तृत जांच के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2024 में आवेदन के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर करियर में करेंट भर्ती सेक्शन में जाएं।
अब आपको भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको जिस पद के लिए आवेदन करना है उस पर क्लिक करें।
पहले अभ्यर्थी मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
इसके बाद अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।