महाराष्ट्र में 29 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. इसमें बीजेपी के कोटे से 25 विधायक शपथ लेंगे जबकि शिवसेना के कोटे से 5-7 विधायक और अजीत पवार गट से 5-7 विधायक शपथ लेंगे. वहीं महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर राजनाथ सिंह को दी जाएगी बड़ी जिम्मेदारी. महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री चेहरे पर मुहर लगाने में राजनाथ सिंह की अहम भूमिका होगी.
इससे महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर गहमागहमी जारी है. महायुति में शामिल तीनों ही दलों के नेता अपने अपने लीडर को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं. बीजेपी हो, शिवसेना शिंदे गुट हो या फिर एनसीपी अजित पवार गुट तीनों पार्टियों के नेता सीएम पद पर दावेदारी जता रहे हैं.
हम सबसे बड़ी पार्टी सीएम हमारा हो- बीजेपी
मुख्यमंत्री पद के लिए जारी सियासी खींचतान के बीच देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे का नाम सबसे आगे है. दरअसल, बीजेपी ने महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. ऐसे में बीजेपी नेताओं का दावा है कि हम सबसे बड़ी पार्टी हैं और मुख्यमंत्री बीजेपी का ही होना चाहिए.
एकनाथ शिंदे को होना चाहिए मुख्यमंत्री- शिवसेना
उधर, एकनाथ शिंदे गुट के नेताओं का दावा है कि एकनाथ शिंदे ने ढाई साल बतौर मुख्यमंत्री बेहतरीन काम किया है, जिसके दम पर महायुति ने सत्ता में वापसी की है. ऐसे में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बनाना चाहिए.
अजित पवार भी बन सकते हैं सीएम- एनसीपी
इन दोनों के अलावा महायुति में शामिल तीसरे दल एनसीपी अजित पवार गुट ने सीएम पद के लिए दावेदारी ठोक दी है. एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने दावा किया है कि एनसीपी का चुनाव में स्ट्राइक रेट अच्छा रहा है और अजित पवार भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं.