मुंबई। महाराष्ट्र में मंत्रालयों के बंटवारे के बाद भी राजनीतिक घमासान चरम पर है। कोई विभाग न मिलने से नाराज एनसीपी नेता छगन भुजबल ने आज सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उनके अगले कदम को लेकर चर्चा तेज है। कयास लगने लगे हैं कि भुजबल भाजपा में जा सकते हैं।
अजित पवार से नाराज हैं छगन भुजबल
महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल में जगह न मिलने के बाद से भुजबल एनसीपी चीफ अजित पवार से नाराज हैं और वो इसे कई दफा दिखा भी चुके हैं। भुजबल को उम्मीद थी कि उन्हें कोई मंत्री पद मिलेगा, लेकिन ऐसा न होने पर उन्होंने अजित पवार पर कटाक्ष किया था।
भुजबल ने कहा था कि वो किसी के हाथ का खिलौना नहीं है जो जब मन करे खेला और जब मन किया फैंक दिया।