कोल इंडिया लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 640 पोस्ट पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 29 अक्टूबर, 2024 से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 नवंबर, 2024 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को इस वैकेंसी से जुड़ी सभी डिटेल पोर्टल पर चेक करना चाहिए। इसके बाद ही अप्लाई करना चाहिए, क्योंकि आवेदन पत्र में अगर कोई भी गड़बड़ी पकड़ में आ जाती है तो फिर एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास गेट स्कोर अनिवार्य है। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट /www.coalindia.in पर जाकर आवेदन करना होगा।