नई दिल्ली: महाराष्ट्र में चुनाव के नतीजे भले ही घोषित हो गए हों, लेकिन मुख्यमंत्री पद के लिए नाम अभी तक तय नहीं हो पाया है। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को बीते रोज ही महाराष्ट्र का ऑब्जर्वर बनाया गया था और 24 घंटे के भीतर ही उन्होंने महाराष्ट्र को लेकर बड़ा दावा कर दिया है।
विजय रुपाणी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि ‘महाराष्ट्र में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनी है। एकनाथ शिंदे ने ही बयान दिया था कि भाजपा का सीएम बने तो मुझे कोई तकलीफ नहीं है। मुझे लगता है कि इस बार बारी भाजपा का सीएम बनने की है, ऐसी संभावना है।’
सर्वसम्मति से नेता चुनने का दावा
रुपाणी ने आगे कहा, ‘मैं आज शाम को मुंबई जा रहा हूं। निर्मला सीतारमण भी आ रही हैं। कल सुबह 11 बजे विधायक दल की बैठक है। वहां चर्चा कर सर्वसम्मति से नेता का चयन होगा और उसका नाम हाईकमान को बताया जाएगा।’