नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए कोचीन शिपयार्ड में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड की ओर Scaffolder (मचान) एवं अर्द्ध कुशल मैकेनिक (Semi Skilled Rigger) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 13 नवंबर से शुरू कर दी गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 29 नवंबर 2024 तक जारी रहेगी।
इस भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑफिशियल वेबसाइट cochinshipyard.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार भर्ती के के लिए निर्धारित पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें।
कौन ले सकता है इस भर्ती में भाग
इस भर्ती में अर्द्ध कुशल मैकेनिक पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है वहीं Scaffolder (मचान) पदों पर आवेदन के लिए चौथी कक्षा पास होना जरूरी है और साथ ही निर्धारित वर्षों का कार्य करने का अनुभव होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 29 नवंबर 1994 से पहले न हुआ हो। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी।
कैसे करें आवेदन
इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cochinshipyard.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर करियर बटन पर क्लिक करें।
अब भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
इसके बाद पहले Click here for One time Registration पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
अब Click here for submission of Application पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।