दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने ‘न्याय यात्रा’ के दौरान बीजेपी पर वोट कटवाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, लोकतांत्रिक व्यवस्था में संविधान के अंतर्गत वोट देने का अधिकार सबको बराबर दिया गया है, लेकिन बीजेपी मौजूदा नागरिकों का वोट कटवाने की साजिश कर रही है. ऐसे में यह साबित होता है कि बीजेपी भविष्य में अपने अस्तित्व को लेकर असुरक्षित है.
उन्होंने कहा, “यह पूरा देश समझ रहा है कि विरोध और विपरीत परिस्थितियों के बावजूद बीजेपी कैसे देश और प्रदेशों चुनाव में एक तय मार्जिन से जीत रही है. यह संजोय नहीं पूरी तरह प्रयोग की पाठशाला में तय नीतिगत साजिश है.”
केजरीवाल पर बोला हमला
कांग्रेस दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को वोट कटवाने वाले मामले पर घेरते हुए कहा, “अरविंद केजरीवाल द्वारा यह कहना कि हमारे वोटरों के नाम कटवाए जा रहे हैं. क्या केजरीवाल ने उन वोटरों को खरीदा हुआ है.”
उन्होंने कहा, “यह सही है कि बीजेपी एक साजिश के तहत दिल्ली के उन क्षेत्रों में वोट कटवाने की कार्यवाही की जहां से उन्हें वोट नहीं मिलता है. लेकिन आप की ओर से यह कहना कि हमारे वोटर हैं, यह भी सही नहीं है. दिल्ली का नागरिक किसी निश्चित पार्टी का वोटर नहीं है. जागरुक मतदाता अपनी अपेक्षा और मौजूदा सरकार की कार्यशैली के आधार पर वोट करता है.”
चुनाव आयोग में दी शिकायत
देवेंद्र यादव के मुताबिक, “बीजेपी सिर्फ लोगों के वोट कटवाने का काम ही नहीं कर रही है, बल्कि ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जहां डुप्लीकेट वोटर भी हैं. एक ही आईडी नंबर पर दो-तीन वोट है और इसकी जानकारी हमें लोकसभा चुनाव में भी थी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने डुप्लीकेट वोट कटवाने के लिए चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा है.”
उन्होंने कहा, “एक मतदाता के पास एक से अधिक वोट है तो लोकतांत्रिक पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने का उद्देश्य परिपूर्ण नहीं माना जा सकता है, क्योंकि इसमें फर्जी वोट डाले जाते हैं, जो काम बीजेपी हर चुनाव में बखूबी कर रही है. इस पर रोक लगनी चाहिए, यही दिल्ली कांग्रेस की मांग है.”