नई दिल्ली। बॉलीवुड के फेमस कपल के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम जरूर शामिल होगा। शादी के करीब 6 साल के बाद हाल ही में ये दोनों माता-पिता बने हैं और दीपिका ने 8 सितंबर को बेटी (Deepika Padukone Daughter) को जन्म दिया है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने बेटी दुआ के नाम का एलान किया था।
हाल ही में रणवीर की लाडली दुआ का थर्ड मंथ बर्थडे सेलिब्रेट किया गया है। इस खास मौके पर अपनी पोती को रणवीर सिंह की मां यानी अंजू भवनानी ने स्पेशल तोहफा दिया है और अपनी एक बेहद कीमती चीज कुर्बान कर दी है। आइए मामले को विस्तार से जानते हैं।
दुआ को दादी से मिला ये तोहफा
8 नवंबर को दीपिका पादुकोण की बेटी दुआ के जन्म को तीन महीने पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर पादुकोण और सिंह फैमिली ने मिलकर जश्न मनाया।