दिल्ली की हवाओं में इन दिनों जहर घुला हुआ है. पूरा दिल्ली-NCR हाईरिस्क एयर पॉल्यूशन की चपेट में है. हर तरफ स्मॉग की चादर बिछी है तो वहीं हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली की इस मुसीबत पर सिर्फ चर्चा हो रही है. हालांकि ये पहली बार देखने को नहीं मिल रहा. पिछले कई सालों से दिल्ली की हवा खराब हो रही है. जिसपर कई बॉलीवुड स्टार्स ने तीखे बयान दे चुके हैं.
प्रियंका चोपड़ा – सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड की देसी गर्ल यानि प्रियंका चोपड़ा की. जो भले ही अब विदेश में बच गई हो, लेकिन जब भी इंडिया आती हैं तो यहां के मुद्दों पर अपनी बात खुलकर रखती हैं.
ऐसे में एक बार जब एक्ट्रेस अपनी फिल्म “द व्हाइट टाइगर’ की शूटिंग दिल्ली में कर रही थी. तो उन्होंने वहां की खराब एयर क्वालिटी पर बात की थी. इसके लिए उन्होंने मास्क लगाकर अपनी एक फोटो शेयर की थी.
इस फोटो को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा था कि, ‘यहां पर शूटिंग करना बहुत मुश्किल हो रहा है. मैं सोच भी नहीं सकती कि इन हालातों में यहां कैसे जिया जा सकता है. हम खुशनसिब हैं कि हमारे पास एयर प्यूरीफायर्स और मास्क हैं. बेघरों के लिए प्रार्थना कीजिए. हर कोई सुरक्षित रहे.”
स्वरा भास्कर – एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का भी नाम इस लिस्ट में है. एक्ट्रेस ने एक बार दिल्ली से फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि, ‘रात के ढाई बजे.. सुनसान सड़क.. स्मॉग और प्रदूषण से फेफड़े जम गए हैं.. सांस नहीं ली जा रही.. मगर.. इंस्टाग्राम अपलोड चालू है.’