दिलजीत दोसांझ देश के अलग-अलग शहरों में अपने दिल लुमिनाटी कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे हैं. उनके इस कॉन्सर्ट की दीवानगी भी फैंस के सिर चढ़कर बोल रही है. लेकिन उनका ये टूर विवादों में फंसता जा रहा है. अब दिलजीत चंडीगढ़ में अपने कॉन्सर्ट का ऐलान करते हुए पंजाब की गलत स्पेलिंग लिखने पर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए. हालांकि सिंगर ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है.
बता दें कि दिलजीत दोसांझ ने पंजाब की स्पेलिंग इंग्लिश में गलत लिख दी थी. वहीं नेटिजंस ने इसे लेकर सिंगर पर निशाना साधना शुरू कर दिया.
दरअसल दिलजीत ने अपने एक ट्वीट में Punjab को Panjab लिख दिया था. बस यही बात नेटिजंस के गले के नीचे नहीं उतरी और दिलजीत को ट्रोल किया जाने लगा.
वहीं दिलजीत ने अब इस पूरे विवाद पर ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है. दिलजीत ने अब अपनी पोस्ट में पंजाबी में पंजाब लिखा और साथ में तिरंगा झंडे की इमोजी भी पोस्ट की है.
इसके साथ ही उन्होंने लिखा, “किसी एक ट्वीट में अगर पंजाब के साथ फ्लैग मेंशन नहीं किया तो कॉन्सपिरेसी… बेंगलुरु के ट्वीट में भी एक जगह रह गया था मेंशन करना , अगर Punjab को Panjab लिखा तो कॉन्सपिरेसी..
दिलजीत ने आगे लिखा है,“पंजाब को चाहे Punjab लिखो या Panjab… पंजाब तो पंजाब ही रहेगा.