नई दिल्ली : पिछले कुछ महीनों से पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ दिल-लुमिनाटी टूर कर रहे हैं। वो अलग-अलग शहरों में जा रहे हैं। बड़े पैमाने पर कॉन्सर्ट कर रहे हैं। उनके इवेंट में फैंस की भारी भीड़ देखने को मिलती है। इस टूर के दौरान सिंगर और भी कई कारणों से लाइमलाइट में रहे। तेलंगाना सरकार से दिलजीत को लीगल नोटिस मिला था। अब तमाम विवादों के बीच ग्लोबल आइकन बन चुके दिलजीत ने अपने शो से एक बड़ा ऐलान कर दिया है जिससे उनके फैंस बीच टेंशन का माहौल बन गया है।
भारत में अब परफॉर्म नहीं करेंगे दिलजीत दोसांझ?
सोशल मीडिया पर सिंगर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे वो स्टेज से एडवाइजरी जारी करते दिखे। दरअसल उनके शो में बड़े पैमाने पर लोगों की भीड़ जमा होती है ऐसे में कई बार लोग हादसों का भी शिकार हो जाते हैं।
इसी कड़ी में शो के दौरान दिलजीत ने कहा कि हमें परेशान करने की बजाय वेन्यू और मैनेजमेंट तय करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि अगली बार जब हर जगह लोग हों तो वह उनके बीच परफॉर्म करें। जब तक प्रशासन उचित व्यवस्था नहीं करता, मैं भारत में कोई शो नहीं करूंगा।’
चंडीगढ़ इवेंट में इन गानों पर लगी थी पाबंदी