नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति के पद से जाते-जाते जो बाइडन ने अपने बेटे हंटर को माफ कर दिया, जिससे उन्हें संभावित जेल की सजा से राहत मिल गई। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडन पर निशाना साधा है और कहा कि बाइडन ने शक्तियों का दुरुपयोग किया है।
अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है। पोस्ट में ट्रंप ने कहा, क्या जो माफी बाइडन ने अपने बेटे हंटर को दी है, उसमें J-6 कैदी भी शामिल है? जो सालों से जेल में बंद है। ट्रंप ने कहा, न्याय का यह कैसा दुरुपयोग है।
ट्रंप ने J-6 कैदी का किया जिक्र
J6 कैदी उन लोगों का कहा गया है जिन्हें 6 जनवरी, 2021 को कैपिटल हिल पर हुए दंगों में उनकी भूमिका के लिए कैद किया गया था। ट्रंप और उनके समर्थकों ने कैद किए गए लोगों को बंधक कहा है और दावा किया है कि वे शांतिपूर्वक और देशभक्ति से काम कर रहे थे।