नई दिल्ली। स्पैम कॉल और मैलेशियस ऐप्स से यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए गूगल ने अपने Pixel स्मार्टफोन के लिए दो नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिक्योरिटी टूल पेश किए हैं। इन्हें फिलहाल बीटा प्रोग्राम का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स के लिए यूएस में पेश किया गया है। इन फीचर्स में पहला तो स्कैम डिटेक्शन फीचर है, जो रियल टाइम कॉल पर हो रही बातचीत की निगरानी करता है। दूसरा फीचर Google Play Protect रियल-टाइम अलर्ट है, जो किसी भी ऐप की बैकग्राउंड में चल रही एक्टिविटीज पर नजर रखता है।
स्कैम डिटेक्शन फीचर
गूगल का नया स्कैम डिटेक्शन फीचर यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिहाज से काफी काम का साबित होने वाला है। इस फीचर की मदद से रियल टाइम में ही कॉल पर चल रही बातचीत पर निगरानी रखी जा सकेगी। जिससे स्कैम होने की संभावना बहुत कम हो जाएगी। इससे पता चलता है कि आने वाली कॉल स्कैम हो सकती है या नहीं।