iQOO के इस 5G फोन पर तगड़ी डील

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स अक्सर ही अच्छी-अच्छी डील्स प्रोडक्ट्स पर ऑफर करती रहती हैं। अगर आप भी 20 हजार रुपये से कम का कोई नया फोन खरीदना चाह रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा समय हो सकता है। क्योंकि, अमेजन पर एक जबरदस्त फोन पर बड़ी छूट मिल रही है। ये स्मार्टफोन कई जबरदस्त फीचर्स के साथ भी आता है।

दरअसल हम यहां iQOO Z9 5G पर मिल रही छूट के बारे में आपसे बात कर रहे हैं। ग्राहक डिस्काउंट के बाद इस फोन को 20 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं। iQOO Z9 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को अभी अमेजन 24,999 रुपये की MRP वाली कीमत की तुलना में 18,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को यहां अमेजन कूपन भी दिया जा रहा है, जिससे 500 रुपये की अतिरिक्त छूट का फायदा ग्राहक उठा सकते हैं।

इसके अलावा HDFC बैंक और ICICI बैंक कार्ड के जरिए ग्राहक 1,500 रुपये की भी छूट पा सकते हैं। इससे फोन की प्रभावी कीमत 16,999 रुपये हो जाएगी। ग्राहक फोन पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन का भी फायदा उठा सकते हैं। इन सबके अलावा ग्राहकों को यहां एक्सचेंज ऑफर के तहत 17,450 रुपये की भी छूट दी जा रही है। हालांकि, मैक्जिमम डिस्काउंट पाने के लिए फोन का अच्छी कंडीशन में होना जरूरी है।