नई दिल्ली। HMD Global ने HMD Arc स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो जरूरी फीचर्स के साथ कम दाम में नया फोन लेने की तैयारी कर रहे हैं। इसके स्पेसिफिकेशन की डिटेल तो मिल चुकी है। लेकिन कीमत और अवेलेबिलिटी के बारे में खुलासा होना बाकी है। हालांकि, स्पेक्स के आधार पर देखें तो इसकी कीमत एंट्री-लेवल सेगमेंट में हो सकती है।
HMD Arc स्पेसिफिकेशन
Nokia HMD Arc में 6.52 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले है जिसमें स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। डिस्प्ले में टियरड्रॉप नॉच है, जिसमें फ्रंट कैमरा है।
फोन में परफॉर्मेंस के लिए Unisoc 9863A प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन ब्राउजिंग, सोशल मीडिया और हल्के गेमिंग जैसे टास्क हैंडल करने के लिए बनाया गया है।