HMD एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। कंपनी ने मार्वल की अपकमिंग वेनम: द लास्ट डांस मूवी के साथ पार्टनरशिप करके नया स्पेशल एडिशन लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने इसे “अल्टीमेट सिंबियोटिक फोन” बताया है। बता दें कुछ दिन पहले कंपनी एचएमडी फ्यूजन को लेकर आई थी। जिसे सितंबर में आयोजित IFA 2024 में पेश किया गया था। इसमें 108MP कैमरा यूनिट मिलती है। इसके ज्यादातर स्पेक्स अपकमिंग स्पेशल एडिशन में समान रह सकते हैं।
एक्स पर शेयर किया टीजर
एचएमडी ने एक्स पोस्ट में मार्वल के वेनम: द लास्ट डांस के साथ मिलकर बनाए गए स्पेशल एडिशन फ्यूजन फोन का टीजर भी शेयर किया है, जो 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फोन में वेनम से प्रेरित डिजाइन एलिमेंट्स को शामिल किए जाने की उम्मीद है, जबकि स्पेक्स के मामले में मौजूदा वर्जन से ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिलेगा। एक्स पर पोस्ट जारी किए गए टीजर वीडियो में देख सकते हैं कि वेनम (सिम्बायोट) फ्यूजन फोन को कवर करता है। यह डार्क कलर वेरिएंट में भी आ सकता है। जबकि फ्यूजन पहले से ही डार्क ब्राउन कलर में मौजूद है।