नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश में लगे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस में असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड-A पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2024 तक जारी रहेगी। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट iifcl.in, पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें।
क्या है योग्यता
इस भर्ती में आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता पदानुसार अलग-अलग तय की गई है। शैक्षिक योग्यता के अलावा अभ्यर्थी का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है और साथ ही 30 नवंबर 2024 को ध्यान में रखते हुए न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। पात्रता की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।