नई दिल्ली। भारत 6G नेटवर्क को लेकर अपने India 6G Vision को लेकर तेजी से आगे बढ़ रहा है। सरकार अपने 6G विजन को आगे बढ़ाने के लिए मल्टी पोर्ट स्विच सिंगल वाले ब्रॉडबैंड एंटीना को डेवलप कर रही है। यह एंटीना एक साथ सभी 2G, 3G, 4G और 5G बैंड को सपोर्ट करेगा। इस टेक्नोलॉजी की मदद से सरकार एक ही एंटीना से नॉइस फ्री तरीके से सभी बैंड को संचालित करने की प्लानिंग कर रही है। अभी तक अलग-अलग बैंड के नेटवर्क को एक्सेस करने के लिए अलग-अलग एंटीना की जरूरत होती है।
DoT तैयार करवा रहा है एंटीना
CSIR-सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टिट्यूट (CEERI), पिलानी और दूरसंचार विभाग (DoT) का सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-DOT) इस एंटीना को मिलकर तैयार कर रहे हैं। इस सिंगल बैंड एंटीना के लिए ट्यूनेबल इम्पेडेंस मैचिंग नेटवर्क के साथ मल्टीपोर्ट स्विच को डेवलप किया जा रहा है। DoT का टेलीकॉम टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट फंड (TTDF), जो भारतीय एंटरप्रेन्योर, एकेडमिक इंस्टीट्यूशन और रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर को टेलीकॉम सॉल्यूशन के विकास में मदद करता है। इस तरह के प्रोजेक्ट के लिए यहीं संस्था फंड खर्च करती है।