नई दिल्ली। itel Buds Ace ANC को इस साल जुलाई में भारत में पेश किया गया था। जुलाई में रिटेलर्स के जरिए लॉन्च होने के बाद ये ईयरबड्स अब अमेजन पर सस्ती दर पर उपलब्ध हैं। ये बड्स 10mm ड्राइवर्स, 25dB तक ANC, फास्ट चार्जिंग, 50 घंटे की टोटल बैटरी और टच कंट्रोल सपोर्ट जैसे फीचर्स के साथ आते हैं।
itel Buds Ace ANC की कीमत और उपलब्धता
itel Buds Ace ANC को अब Amazon से महज 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी लॉन्चिंग 1,399 रुपये में की गई थी। बड्स की बिक्री 20 दिसंबर से क्रैनबेरी जूस, मिडनाइट ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में शुरू होगी।