कमला हैरिस की जीत के लिए ननिहाल में प्रार्थना, अमेरिका में ट्रंप को दे रहीं कड़ी टक्कर

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के ननिहाल तुलासेंद्रापुरम गांव में इस समय पूजा और उत्सव का माहौल है। वाशिंगटन से करीब 13 हजार किलोमीटर दूर स्थित इस गांव में कमला हैरिस की राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए पूजा की जा रही है।
कौन हैं कमला हैरिस?

तमिलनाडु के तिरुवरूर जिले के इस गांव में कमला के नाना पीवी गोपालन का जन्म हुआ था। यहीं से पढ़ाई के लिए वह बाहर गए और भारत सरकार के बड़े अधिकारी बने।
गोपालन की बेटी श्यामला गोपालन पढ़ाई के सिलसिले में अमेरिका गई थीं और वहीं पर उनकी शादी जमैका मूल के डोनाल्ड जे हैरिस से हुई थी। इसके बाद कैलिफोर्निया के आकलैंड में कमला का जन्म हुआ था।