नई दिल्ली। स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी जो बैंक में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं उनके लिए अंतिम मौका है। कर्नाटक बैंक लिमिटेड की ओर से कस्टमर सर्विस एसोसिएट के रिक्त पदों पर भर्ती हो रही है जिसमें शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट 30 नवंबर 2024 निर्धारित है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी किसी कारणवश अभी तक फॉर्म नहीं भर सके हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे बिना देरी करते हुए बैंक के ऑफिशियल पोर्टल karnatakabankcsa.azurewebsites.net पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं।
स्वयं से भर सकते हैं हैं फॉर्म
इस भर्ती में इच्छुक स्वयं ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए हम यहां आवेदन की स्टेप्स प्रदान कर रहे हैं। इससे आप आसानी से फॉर्म भर सकते हैं और कैफे के अतिरिक्त चार्ज से भी बच सकते हैं।
कर्नाटक बैंक भर्ती आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल karnatakabankcsa.azurewebsites.net पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर सर्वप्रथम रजिस्टर (न्यू कैंडिडेट) लिंक पर क्लिक करें करें और आवश्यक डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
पंजीकरण होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन पर क्लिक करके अन्य डिटेल दर्ज करके फॉर्म को पूर्ण कर लें।
अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।