कार्तिक आर्यन स्टारर ‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर देखने के बाद फैन्स काफी एक्साइटेड हुए. कार्तिक के रूह बाबा अवतार की वापसी हो, या ऑरिजिनल मंजुलिका विद्या बालन का वापस लौटना. या फिर ‘भूल भुलैया 3’ में दूसरी मंजुलिका बनकर आ रहीं माधुरी दीक्षित. इस ट्रेलर में बॉलीवुड फैन्स को लुभाने वाली काफी चीजे थीं.
मगर जिस चीज ने पक्के वाले बॉलीवुड फैन्स का ध्यान बहुत खींचा, वो थी माधुरी और विद्या की डांस परफॉरमेंस की एक झलक. अब फाइनली ‘भूल भुलैया 3’ से वो गाना सामने आ गया है, जिसमें ये दोनों एक्ट्रेस डांस में एक दूसरे को टक्कर दे रही हैं.
‘भूल भुलैया 3’ में ‘डांस क्वीन’ की वापसी
‘आमी जे तोमार 3.0’ हिंदी फिल्मों की आइकॉनिक डांस क्वीन माधुरी को. उनके सबसे पॉपुलर अवतार में ऑडियंस के सामने लेकर आया है. ‘धक धक गर्ल’ और ‘डांस क्वीन’ जैसे नामों से पॉपुलर माधुरी को हिंदी फिल्मों की सबसे बेहतरीन डांसर के तौर पर जाना जाता है.
एक दो तीन’, ‘तम्मा तम्मा लोगे’, ‘चने के खेत में’ जैसे गानों में उनका डांस हो या फिर आइकॉनिक ‘चोली के पीछे’… माधुरी का डांस अपने आप में हिंदी फिल्मों की सबसे यादगार चीजों में से एक है. अदाएं हों, नजाकत हो, गाने के इमोशंस हों या फिर कोरियोग्राफी के साथ न्याय… माधुरी के डांस में वो सारी चीजें हमेशा रहीं, जिनकी वजह से वो डांस करते हुए बड़े पर्दे पर एक अलग जलवा बिखेरती थीं. मगर डांस ऑफ यानी डांस की टक्कर में जब भी माधुरी उतरीं, तो गाने आइकॉनिक हो गए.
अब ‘भूल भुलैया 3’ फिर से माधुरी को डांस ऑफ में लेकर आई हैं. एक तो इस फिल्म सीरीज का ‘आमी जे तोमार’ गाना अपने आप में बहुत आइकॉनिक रहा है. ऊपर से माधुरी को इस गाने पर, विद्या बालन के साथ डांस ऑफ में देखना बहुत सारे फैन्स के लिए नॉस्टैल्जिया की नदी की तरह है. यहां देखिए ‘आमी जे तोमार 3.0’:
डांस ऑफ में, दूसरे कलाकार के साथ कॉम्पिटीशन वाला फैक्टर शायद माधुरी के डांस की इंटेंसिटी और बढ़ा देता है. और इसीलिए माधुरी के डांस ऑफ मोमेंट इतने बेहतरीन हैं कि उन्हें जितनी भी बार खोज खोजकर देखा जाए, दिल ही नहीं भरता. ‘आमी जे तोमार 3.0’ में ‘डांस ऑफ क्वीन’ की वापसी के मौके पर पेश हैं माधुरी के कुछ यादगार डांस ऑफ मोमेंट्स.
दम दमा दम- दिल
माधुरी के डांस ऑफ का इतिहास 1990 से शुरू होता है. इंद्र कुमर की इस लव स्टोरी में माधुरी और आमिर खान ने दो कॉलेज स्टूडेंट्स का रोल किया था, जिनका एटिट्यूड एक दूसरे से टकराता रहता है, लेकिन उन्हें आखिरकार प्यार हो जाता है. मगर टकराने वाले दौर में दोनों के बीच एक डांस ऑफ भी होता है, जिसमें आमिर बार-बार उन्हें चैलेन्ज कर रहे हैं ‘नाच मेरी जान जरा’. माधुरी और आमिर के डांसिंग स्किल्स में वैसे तो कोई तुलना संभव नहीं है, मगर इस गाने में दोनों का डांस ऑफ है काफी मजेदार.
डांस ऑफ एन्वी- दिल तो पागल है
इस गाने में माधुरी का डांस ऑफ करिश्मा कपूर के साथ हुआ. ‘दिल तो पागल है’ (1997) में करिश्मा और माधुरी डांस में टक्कर लेती नजर आईं. फिल्म में सिचुएशन ये थी कि राहुल (शाहरुख खान) की दोस्त और डांस पार्टनर निशा (करिश्मा कपूर), अपने ग्रुप में आई नई लड़की पूजा (माधुरी दीक्षित) से जलने लगी है. क्योंकि राहुल, निशा के प्यार को तो स्वीकार नहीं करता, मगर उसका दिल पूजा की तरह झुका जा रहा है. डांस स्टूडियो में निशा और पूजा का फेस ऑफ बहुत एनर्जी भरा था और बिना लिरिक्स वाले गाने पर इन दोनों के डांस को फिल्म में ‘डांस ऑफ एन्वी यानी जलन का डांस कहा गया.