आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताएंगे जिनका स्टारडम तक का सफर कई लोगों के लिए इंस्पायरिंग हैं. फिल्मों में करियर शुरू करने से पहले इस अभिनेत्री ने एक रेस्टोरेंट में काम किया था और अमेरिका में टॉयलेट की सफाई भी की थी. यहां तक की मॉल में पोछा लगाने जैसे छोटे-मोटे काम भी किए. हालांकि किस्मत बदलते भी देर नहीं लगी आज ये हसीना ना केवल भारत में सबसे फेमस पाकिस्तानी अभिनेत्रियों में से एक हैं, बल्कि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को पहली 100 करोड़ रुपये की फिल्म देने वाली पहली एक्ट्रेस भी हैं. चलिए जानते हैं आखिर ये कौन हैं?
हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान हैं.
माहिरा ने कई शानदार पाकिस्तानी फिल्में की हैं माहिरा खान आज पाकिस्तान की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं. 2017 में उन्होंने शाहरुख खान के साथ रईस से बॉलीवुड में डेब्यू किया ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी.
बताया जाता है कि माहिरा खान 17 साल की उम्र में हायर एजुकेशन हासिल करने के लिए कैलिफोर्निया चली गई थी. अपनी लाइफ और शुरुआती संघर्ष के बारे में खुलकर बात करते हुए, माहिरा खान ने फुशिया मैग्जीन को एक इंटरव्यू में बताया था, “मैंने उन चीजों को शेयर किया जहां मैं चाहती हूं कि लोगों को पता चले कि मैंने लाइफ में कठिन समय भी देखा है. मैंने फर्श भी साफ किए हैं और एलए में रहने के दौरान टॉयलेट्स की सफाई भी की थी.
माहिरा ने आगे कहा था ये एक ऐसी जर्नी है जो आसान नहीं रही लेकिन यह एक बड़ी बात है. आप लोग मुझे विनम्र कहते रहते हैं, लेकिन मैं क्यों नहीं होऊंजी जब मैंने सब एक्सपीरियंस किया है. मैं और मेरे भाई रेस्टोरेंट में 1 डॉलर में खाना शेयर करते थे.