मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के रास्ते अब अलग हो चुके हैं. दोनों ने 6 साल की डेटिंग के बाद अब ब्रेकअप कर लिया है. वहीं अर्जुन से रिश्ता टूटते ही मलाइका अरोड़ा ने फैंस को एक बहुत बड़ी गुड़ न्यूज दी है. जिसमें उनके बेटे अरहान खान ने भी एक्ट्रेस को सपोर्ट किया है.
मलाइका अरोड़ा बी-टाउन की ग्लैमरस डीवा है. हालांकि एक्ट्रेस अपने काम से ज्यादा लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. अब अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस ने अपने फैंस को एक बड़ी गुड न्यूज दी है.
अगर आप सोच रहे हैं कि मलाइका के लाइफ में फिर से प्यार की एंट्री हो गई है, तो नहीं ऐसा कुछ नहीं है. दरअसल मलाइका अब एक बिजनेस वुमन बन गई हैं. मलाइका ने ये नई शुरुआत अपने बेटे अरहान के साथ मिलकर की है.
मलाइका अरोड़ा और उनके बेटे अरहान ने हाल ही में मुंबई में अपना एक रेस्टोरेंट खोला है. बीती रात दोनों एकसाथ इस रेस्टोरेंट में स्पॉट भी किए गए.नए रेस्टोरेंट से सामने आई इन तस्वीरों में मलाइका अरोड़ा अपने बेटे और बिजनेस पार्टनर अरहान के साथ ट्विनिंग किए हुए दिखाई दी. एक्ट्रेस का ये रेस्टोरेंट ब्रांद्रा में है. जिसका नाम Scaelett House है.
मलाइका ने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक सूट कैरी किया था. एक्ट्रेस ने अपना लुक ग्लोसी मेकअप और खुले बालों के साथ पूरा किया है.