एमपीईएसबी ग्रुप-5 भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी) की ओर से ग्रुप-5 के तहत नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 30 दिसंबर 2024 से शुरू कर दी है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 13 जनवरी 2025 तय की गई है। आवेदन से पहले उम्मीदवार एक बार पदानुसार पात्रता अवश्य जांच लें।

आवेदन में गलती होने पर कर सकेंगे संशोधन

अगर आवेदन पत्र भरते समय अभ्यर्थी से किसी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो वे उसमें संशोधन कर सकेंगे। करेक्शन विंडो 30 दिसंबर से लेकर 18 जनवरी 2025 तक ओपन रहेगी।
कैसे करें आवेदन
इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर विजिट करें।
अब हिंदी या अंग्रेजी का चयन करें।
नए पेज पर आपको भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद पहले मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
अब अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूर्ण कर लें।
अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।