मध्य प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर और स्पोर्ट्स ऑफिसर के पदों पर भर्ती

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में छात्र लगातार प्रोटेस्ट कर रहे हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की ओर से नई सूचना दी गई है। एमपीपीएससी की ओर से उच्च शिक्षा विभाग के सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पदों पर भर्ती करने के लिए एग्जाम कैलेंडर में जानकारी दी गई गई है। बताया गया है कि असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा-2024 दो फेज में संपन्न करवाई जाएगी। इसके लिए आयोग की ओर से नोटिफिकेशन जल्द ही जारी की जा सकती है।

कितने पदों पर होनी है भर्ती
एमपीपीएससी की ओर से इस भर्ती के तहत 26 विषयों के लिए 1459 वैकेंसी निकालने की तैयारी की जा रही है। इसमें से स्पोर्ट्स ऑफिसर के 128 पद मिलाकर करीब 1587 पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा एमपीपीएससी को डिमांड भेजी जा चुकी है लेकिन आयोग इन पदों में बढ़ोत्तरी करके 1700 करना चाहता है। ऐसे में चीजें क्लियर होने के बाद नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा।

पहले फेज में इन पदों पर होगी भर्ती
एमपीपीएससी की ओर से पहले फेज में 1542 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से स्पोर्ट्स ऑफिसर के 128 पदों, जूलॉजी (प्राणिशास्त्र) के 146 पदों, फिजिक्स (भौतिक शास्त्र) के 147 पदों, पॉलिटिकल साइंस (राजनीति शास्त्र) के 95 पदों, गणित के 140 पदों, हिंदी के 113 पदों, जियोग्राफी (भूगोल) के 75 पदों, अंग्रेजी के 96 पदों, इकोनॉमिक्स (अर्थशास्त्र) के 102 पदों, फिजिकल केमिस्ट्री (भौतिक रसायन) के 1 पद, कॉमर्स (वाणिज्य) के 111 पदों, केमिस्ट्री (रसायन शास्त्र) के 158 पदों, हिस्ट्री (इतिहास) के 75 पदों, समाजशास्त्र के 68 पदों, कंप्यूटर साइंस के 87 पदों पर भर्ती की जाएगी।
दूसरे फेज में इन पदों पर होगी भर्ती