नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज

नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) में ग्रुप C के तहत ऑफिस अटेंडेंट पदों पर भर्ती हो रही है। इस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज यानी 21 अक्टूबर 2024 निर्धारित है। ऐसे में जो अभ्यर्थी 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में है वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट nabard.org पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आज के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी।

यहां से चेक करें पात्रता एवं मापदंड
नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/ मैट्रिक कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। शैक्षिक योग्यता के साथ कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।