कौन हैं Nargis Fakhri की बहन Aliya Fakhri जिनकी न्यूयॉर्क में हुई गिरफ्तारी?

नई दिल्ली। नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी को न्यूयॉर्क में अपने एक्स बॉयफ्रेंड को और उसके दोस्त की हत्या के आरोप में पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। पीपल एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, आलिया को 26 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था और अगले दिन जूरी ने उन पर आरोप लगाते हुए उन पर फर्स्ट डिग्री मर्डर के चार, सेकेंड-डिग्री मर्डर के चार के आरोप हैं। अब तक उन्हें जमानत नहीं मिली है और दोषी पाए जाने पर एक्ट्रेस की बहन को जेल में आजीवन कारावास की सजा भी हो सकती है।

कौन हैं आलिया फाखरी?

आलिया फाखरी 43 साल की हैं, जो रॉकस्टार फेम एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की छोटी बहन हैं। आलिया की परवरिश न्यूयॉर्क शहर के क्वींस में हुई थी। उनके पिता मोहम्मद फाखरी पाकिस्तानी हैं, जबकि उनकी मां मैरी फाखरी चेक हैं। जब नरगिस और आलिया छोटी थीं, तभी उनके पेरेंट्स ने तलाक ले लिया था।