नई दिल्ली। National Youth Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3000 युवाओं के साथ विकसित भारत के रोडमैप पर चर्चा करेंगे। ये कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) के मौके पर नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आगामी 11 और 12 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। जिन युवाओं से पीएम मोदी चर्चा करेंगे उनका चयन मेरा युवा भारत एप पर क्विज व लेख प्रतियोगिताओं के माध्यम से किया जाएगा।
पीएम मोदी करेंगे युवाओं से चर्चा
केंद्रीय खेल व युवा मामलों के मंत्री मनसुख मांडविया के अनुसार इसका उद्देश्य प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान के मुताबिक एक लाख गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले युवाओं को राजनीति के लिए तैयार करने के साथ-साथ युवाओं को विकसित भारत के निर्माण में युवाओं के योगदान को सुनिश्चत करना है।